Bhajan Name- jabse Tera Naam liya Hai baba Tune Tham Liya hai Lyrics ( जबसे तेरा नाम लिया है बाबा तूने थाम लिया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajesh Bairagi
Bhajan Singer – Abhishek Nagar
Music Lable- Unix Bhakti
जबसे तेरा नाम लिया है,
बाबा तूने थाम लिया है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ।।
तर्ज – मैंने जिसको दिल ये दिया है ।
आया हूं मैं बाबा जबसे तेरे दर,
देखा ना मैंने पीछे पलट कर,
देखा ना मैंने पीछे पलट कर,
जब जब विपदा मुझ पर आई,
आकर तूने लाज बचाई,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ।।
राहों में जब जब छाया अंधेरा,
बाबा तू आया बनके सवेरा,
बाबा तू आया बनके सवेरा,
डूबती नाव है तेरे हवाले,
बाबा हरपल तू ही संभाले,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ।।
हार के बाबा जो भी आया,
उसको तूने पल में जिताया,
उसको तूने पल में जिताया,
मैं भी आया शरण तुम्हारी
मेरे बाबा शीश के दानी,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ।।
जबसे तेरा नाम लिया है,
बाबा तूने थाम लिया है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स