Bhajan Name- Jadu Bhari Hai Banwari bhajan Lyrics ( जादू भरी है बनवारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Puneet Khurana
Music Lable-
जादू भरी है बनवारी
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।
लुटे चैन मेरी निंदिया उड़ाए,
जब जब तू इसे अधर लगाए,
जादू में रैना सारी,
ओ बांके बिहारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।
संग रहे तुम्हरे सदा सांवरिया,
बैरन भई कान्हा तुम्हरी मुरलिया,
बहुत ही तुमको प्यारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।
जा रे ओ नटखट तोसे ना बोलूँ,
सुन के बांसुरिया कबहुँ ना डोलूँ,
जाओ हटो दूंगी गारी,
ओ बांके बिहारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।
जादू भरी है बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








