Bhajan Name- Jadugari Morchadi Ka Jadu Aaj Dikha De bhajan Lyrics ( जादूगारी मोरछड़ी का जादू आज दिखा दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Alok Gupta
Bhajan Singer -Manish Bhatt
Music Lable-
जादूगारी मोरछड़ी का
जादू आज दिखा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
जीवन की बगिया ये मेरी,
हाथों से तू सजा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे।।
तर्ज – ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी।
श्याम बहादुर आलूसिंह जी,
जैसे हम तो नहीं है,
उनके जैसे श्याम हमारे,
कर्म भी अच्छे नहीं है,
फिर भी दया की दौलत बाबा,
मुझ पे आज लुटा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे।।
मोरछड़ी से कितनो को ही,
जीवन दान मिला है,
सोई किस्मत जाग गई अब,
गोदी में फूल खिला है,
इस कलयुग में ऐसा करिश्मा,
फिर से तू दोहरा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे।।
मोरछड़ी लहरावे जिसपे,
वो तो है बड़भागी,
उनके हर सुख दुःख में बाबा,
बनता है सह भागी,
‘मोहित’ के सिर पे भी बाबा,
अपनी छड़ी घूमा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे।।
जादूगारी मोरछड़ी का,
जादू आज दिखा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
जीवन की बगिया ये मेरी,
हाथों से तू सजा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे।।