Bhajan Name- Jag ghumiya Maa Ke Jaisa Naa Koi Bhajan Lyrics ( जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sandeep Prabhat Singh
Music Lable-
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई
जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई,
जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।
तर्ज – जग घुमैया।
तु ही तो हैं शेरावाली तु ही मेहरावाली है,
तु ही जोतावाली मैय्या तु ही लाटावाली,
थाने तो कर मनवार….
थाने तो कर मनवार,
आज बूलावा हा,
प्रेम से मैय्या मैं तो गुण थारा गावा हाँ,
मैं तो नोरता जगावा थारा,
मैं तो ध्यान लगावा थारो,
मैय्या दूखिया री सुण लीजो,
मैंय्या द्वार पे आया थारे,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।
थारी कृपा से चाले नाव खिवैया तू,
डोले अगर नैय्या पार लगावे तू,
रीत पूराणी थारी………..
रीत पूराणी थारी जाणे संसार है,
याद करता भगता रे आवे हेले आवे तू,
थारा जैसी कोई दानी नहीं,
थारा जैसी वरदानी नहीं,
बेठी गट् गट् माही तु ही,
मैय्या थारा से या छानी नहीं,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।
कर मनवारा मैय्या आज बूलावा हा,
आवो थे आवो मैय्या गुण थारा गावा हा,
गीत प्रेम रा मैय्या…………
गीत प्रेम रा मैय्या गाय सूणावा हाँ,
भगता रा आकर मैय्या भाग्य जगाणा हैं,
मैं तो शरणा मे आयो थारी,
‘जाँगिड़’ चरणा री रज थारी,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
मैय्या सुणजो थे अर्जी मारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।
जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स