Bhajan Name- Jag Ki Maaya Chod ke Pyare Bhajan Lyrics ( जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Keshav Bajaj
Bhajan Singer – Keshav Bajaj
Music Lable- SCI
जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाएजा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें ।।
तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे।
सागर लाखों है इस जग में,
सबसे गहरी तेरी आँखे,
डूब जा इन आँखों में बन्दे,
खुद तेरी नाव चलाए,
जीवन को तेरे श्याम संभाले,
डोर इनको सौंपे जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें ।।
तुझपे ही एक आस बची है,
और किसी अपने पे ना,
आज मेरा बांके बिहारी,
दिखला दे तू अपनी अदा,
तेरे दर बस सर झुकाऊं,
अपने गले लगा ले ना,
जग की माया छोड़ के प्यारें ।।
आखिरी आस प्रभु दिल की मेरे,
चरणों में समर्पित है,
दर की धूलि मिले बस उसको,
हार के जो भी आया है,
‘केशव’ का विश्वास यही है,
ग्यारस पे तू बुलाएगा,
जग की माया छोड़ के प्यारें ।।
जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाएजा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स