Bhajan Name- Jag Se Badhkar Meri Maa Bhajan Lyrics ( ओ मेरी माँ से बढ़कर क्या है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Yash Bhardwaaj
Bhajan Singer- Yash Bhardwaaj
Music Label-
माँ जैसा कोई होता है क्या,
माँ तो सबसे प्यारी है,
तेरी अंचल में माँ मैंने,
देखी दुनिया सारी है,
जीवन के हर दुःख सुख की माँ,
तुमने घड़ी सवारी है,
तुम्ही आरती तुम्ही हो पूजा,
तुमसे रीत हमारी है,
जो भी खुशिया मेरी झोली,
सब तुम्हारी कृपा,
ओ मेरी माँ से बढ़कर क्या है,
जग से बढ़कर है मेरी माँ,
तु इस जग की जगजननी,
तुझसे जीवन वरदान,
तु इस जग की जगजननी,
तुझसे जीवन कल्याण,
मेरे सारे जन्मो की,
तु जीवनी माँ,
डोर सहारे की,
दूजी कोई ना,
तेरे चरणों में सर रख कर,
मिलता है जो मुझे सुकून मुझे,
और मिलता कही ना,
तूने सब दुःख मेरे दूर किये,
मैंने जब जब तुझे पुकारा,
तु सबसे प्यारी माँ है,
और मै तेरा राज दुलारा,
ओ कैसे तोलू माँ की ममता,
रिश्तो के तराजू में,
माँ जैसी तो माँ होती है,
सबको मै बता दू मै,
ओ मेरी माँ से बढ़कर क्या है,
जग से बढ़कर है मेरी माँ,
माँ की महिमा गाऊ,
और ज्योत जलाऊ,
अपने हाथों से मै,
अपनी माँ को सजाऊ,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








