Bhajan Name- Jagdambe Sherawali Aaye Hum Ban Ke Sawali bhajan Lyrics ( जगदम्बे शेरावाली आये हम बन के सवाली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nidhi Singh
Music Label-
जगदम्बे शेरावाली,
आये हम बन के सवाली,
करने तुम्हारा दीदार,
हमारा भी करना बेडा पार,
माँ हमारा भी करना बेडा पार,
लेकर पूजा की थाली,
एक माला फूलो वाली,
करने तुम्हारा श्रृंगार,
हमारा भी करना बेडा पार,
माँ हमारा भी करना बेडा पार,
पहले तो गंगा जल से तुमको स्नान कराएं,
साडी बनारस वाली फिर माँ तुमको पहनाएं,
केला का गजरा सुन्दर तेरे बालों में लगाए,
चुनर माँ जयपुर वाली,,
जिसमे गोटे की किनारी,
उड़ाकर करेंगे दीदार,
हमारा भी करना बेडा पार,
जगदम्बे शेरावाली,
बिंदी मस्तक पे लगाकर मेहँदी हाथो में लगाऊं,
लाली होंठों पे लगाकर पैसल तुमको पहनाऊं,
कुण्डल कानो में अरमा कजरा नैनो में लगाऊं,
चूड़ी नगीने वाली, पायल चांदी की निराली,
छन छनके जिसमे झंकार,,
हमारा भी करना बेडा पार,
जगदम्बे शेरावाली,
फिर चन्दन की चौकी पर आसन रेशम का बिछा के,
तेरी नज़र उतारूं उस पर माँ तुझे बिठाके,
पूजा मैं करूँ तुम्हारी , दीपक घी के माँ जला के,
और माँ बजा के ताली,
गाऊं मैं भेंटें निराली,
करदे दीवाना ये पुकार,
हमारा भी करना बेडा पार,
जगदम्बे शेरावाली,