Bhajan Name- Jai Jagdishwari Maat Maheshwari Bhajan Lyrics ( हम भक्तों के भवन विराजो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Ravindra Jain
Bhajan Singer- Sonu Nigam
Music Label-
जय जगदीश्वरी मात महेश्वरी,
धन्य धरित्री धाम करो,
हम भक्तों के भवन विराजो,
पूर्ण हमारे काम करो,
ममता स्नेह दया अनुकंपा,
मां बच्चों के नाम करो,
हम भक्तों के भवन विराजो,
पूर्ण हमारे काम करो,
मंगलमय नवरात्र आए,
मंगल मूर्ति तुम्हें संग लाए,
घट घट वासनी हमने तुम्हारे,
मंगल घट घर घर बैठाए,
भक्ति दो शक्ति दो मुक्ति दो,
जप तप साधन व्रत आराधन ,
इनका शुभ परिणाम करो,
हम भक्तों के भवन विराजो,
पूर्ण हमारे काम करो,
लक्ष्मी रूप में धन श्री बांटो,
काली रूप में संकट काटो ,
शारद रूप में बुद्धि प्रदाता,
दुर्गति नाशिनी दुर्गा माता ,
भक्ति दो शक्ति दो मुक्ति दो,
श्री चरणों में स्थान हमें दो,
मां स्वीकार प्रणाम करो,
हम भक्तों के भवन विराजो
पूर्ण हमारे काम करो
ओम जयंती मंगला काली II
भद्रकाली कपालिनी II
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री II
स्वाहा स्वदा नमोस्तुते II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








