Bhajan Name- Jai Kaal Mahakaal bhajan Lyrics ( जय काल महाकाल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manan Bhardwaj
Bhajan Singer – Manan Bhardwaj
Music Label- T-Series
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल II
शिव ही सवाल सारे,
शिव ही है उत्तर,
तीनों लोक के स्वामी,
शिव ही सबसे ऊपर,
त्रिपुरारी गंगाधर नीलकंठ शेखर,
शिव ही ब्रह्मांड सारा,
शिव ही सबसे सुंदर,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल II
असुरों का अंत शिव,
थर थर थर कांपते ,
अखंड है प्रचंड है,
सारे नाम जापते,
महादेव महादेव शंभू मेरे साथ है,
कौन क्या बिगाड़े,
जब सर पे तेरा हाथ है,
सर पे तेरा हाथ है,
शंभू का हाथ है,
शिव ही सवाल सारे,
शिव ही है उत्तर,
तीनों लोक के स्वामी,
शिव ही सबसे ऊपर,
त्रिपुरारी गंगाधर नीलकंठ शेखर,
शिव ही ब्रह्मांड सारा,
शिव ही सबसे सुंदर,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल II
माता तू पिता तू ही आस तेरे साथ की,
तुझसे ही संसार मेरा,
जय हो भोलेनाथ की,
सारे समाधान तू,
मेरा भगवान तू,
भक्ति में तेरी मगन,
मेरा सारा मान तू,
शिव ही सवाल सारे,
शिव ही है उत्तर,
तीनों लोक के स्वामी,
शिव ही सबसे ऊपर,
त्रिपुरारी गंगाधर नीलकंठ शेखर,
शिव ही ब्रह्मांड सारा,
शिव ही सबसे सुंदर,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल,
जय काल महाकाल II