Bhajan Name- Jaisa Bhi hu Mai Sanware Nibhana Padega Lyric ( जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhishek “Madhav”
Bhajan Singer – Pratima Singh
Music Lable- Lakhdatar Music&films
जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा ।।
तर्ज – दुश्मन ना करे।
थक हार के संसार से,
आया हूँ द्वार पे,
आया हूँ द्वार पे,
सरकार अपनी गोद में,
बिठाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा ।।
सब जान के अंजान,
बन रहे है किसलिए,
बन रहे है किसलिए,
मरहम हमारे जख्मों पे,
लगाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा ।।
‘माधव’ भटक रही है,
जिंदगी की नाव रे,
जिंदगी की नाव रे,
सही रास्ते पे आपको ही,
लाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा ।।
जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स