Bhajan Name- Jakhmo Pe Shyam Mere Marham Lagane Aaja Lyrics ( जख्मो पे श्याम मेरे मरहम लगाने आजा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mitu Pandit
Bhajan Singer -Mitu Pandit
Music Lable- Yuki
दोहा – तक़दीर का हूँ मारा श्याम,
मुकद्दर भी ये सो गया,
दुनिया के दुःख दर्दो से मेरा,
जख्मी दिल हो गया।
जख्मो पे श्याम मेरे,
मरहम लगाने आजा,
दुनिया का हूँ सताया,
अपना बनाने आजा ।।
ठोकर मिली जहां की,
अपनों ने साथ छोड़ा,
होने लगे पराये,
यारों ने नाता तोड़ा,
दिल पे लगी है चोटें,
इनको मिटाने आजा,
ज़ख़्मों पे श्याम मेरे,
मरहम लगाने आजा ।।
मुश्किल की इस घडी में,
कोई साथ ना निभाए,
खुद मेरी बेबसी ही,
मेरा जिगर जलाये,
अग्नि लगी है राहों में,
इसको बुझाने आजा,
ज़ख़्मों पे श्याम मेरे,
मरहम लगाने आजा ।।
अरमान मेरे सारे,
अश्क़ों में बह रहे है,
रो रो के तुमको बाबा,
हर अश्क़ कह रहे है,
‘मीतू’ दरश का प्यासा,
दर्शन दिखाने आजा,
ज़ख़्मों पे श्याम मेरे,
मरहम लगाने आजा ।।
ज़ख़्मों पे श्याम मेरे,
मरहम लगाने आजा,
दुनिया का हूँ सताया,
अपना बनाने आजा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स