Bhajan Name- Jamane Me Uski Jai Jai Kaar Ho Jaye Bhajan Lyrics ( ज़माने में उसकी जय जय कार हो जाये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Avinash Karn
Music Lable-
ज़माने में उसकी
जय जय कार हो जाये
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
तर्ज – रब करे तुझको भी।
सुखमय बीते उसका जीवन,
दुखड़े उसके दूर हो,
लक्ष्य उसपे मेहरबां हो,
भंडारे भरपूर हो,
सुखी संपन्न उसका,
परिवार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
वो बड़ा ही भाग्यवान है,
उसकी हस्ती आला है,
वो मुकद्दर का धनि है,
वो नसीबों वाला है,
जिसे सांवरे का,
दीदार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
मौजों से खतरा है उसको,
और ना तूफानों का डर,
लिख दिया है नाम जिसने,
सांवरे का नाव पर,
बेडा उसका तूफां से,
पार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
बादशाहों से भी ऊँचा,
हो जाए उसका मुकाम,
सांवरे श्री श्याम का,
भक्तो जी बन जाए गुलाम,
जो भी सांवरे का,
सेवादार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
ज़माने में उसकी,
जय जय कार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
इसे भी पढे और सुने-