Bhajan Name- Janam Diwas Ye Tera Tum Kaise Manauge bhajan Lyrics ( जन्म दिवस ये तेरा तुम कैसे मनाओगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer -Vijay Goswami
Music Lable-
जन्म दिवस ये तेरा
तुम कैसे मनाओगे
खाटू बुलाओगे या,
तुम ही घर आओगे।।
दर सज गया है तेरा,
घर मैं सजा दूंगा,
तेरे प्रेमियो को बाबा,
यहीं मैं बुला लूंगा,
सब कुछ होगा वैसा,
जैसा तुम चाहोगे,
खाटू बुलाओगे या,
तुम ही घर आओगे।।
दादा दादी माता पिता,
सब कैसे आएंगे,
घर जो पधारो सारे,
तुमसे मिल पाएंगे,
बैठ सभी के संग में,
क्या हंस बतलाओगे,
खाटू बुलाओगे या,
तुम ही घर आओगे।।
खाटू में कैसे तुमको,
समय मिल पाएगा,
घर पे पसंद का खाना,
चैन से खायेगा,
एक दिन साथ ‘सचिन’ के,
क्या श्याम बीताओगे,
खाटू बुलाओगे या,
तुम ही घर आओगे।।
जन्म दिवस ये तेरा,
तुम कैसे मनाओगे,
खाटू बुलाओगे या,
तुम ही घर आओगे।।