Bhajan Name- Janam Liyo Gokul Me Gopal Barj Me Khushiya Hai Chaai bhajan Lyrics ( जनम लियो गोकुल में गोपाल बृज में खुशियां हैं छाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Prashant Soni
Bhajan Singer -Bhawana Lakwal
Music Label-
जनम लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई,
खुशियां हैं छाई बृज में,
खुशियां हैं छाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई।।
तर्ज – काऊ दिन उठ गयो मेरो हाथ।
छवि सलौनी श्याम की देखो,
ऐसी सुखदायी,
नन्द बाबा और जसोदा माता,
देख के हरषाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई।।
रूप सलौना ऐसा मोहना,
औऱ कहीं नाही,
जादू सा कुछ है श्याम के,
नैनन के माहीं,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई।।
नन्दलाला तेरी झांकी ‘मोहन’,
ऐसी मन भाई,
राज चले इस दिल पे केवल,
तेरो हरजाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई।।
जनम लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई,
खुशियां हैं छाई बृज में,
खुशियां हैं छाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बृज में खुशियां हैं छाई।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








