Bhajan Name- Janamdin Baba Ka bhajan Lyrics ( जन्मदिन बाबा का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radhika Thakur
Bhajan Singer – Radhika Thakur
Music Lable-
जन्मदिन बाबा का,
आए कार्तिक मास,
बधाई देने को,
चालो श्याम के पास,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।
तर्ज – दीवाना राधे का।
देखो कैसी धूम मची,
बजे चंग नगाड़े संग में,
हर एक प्रेमी नाच रहा,
मेरे सांवरिया के रंग में,
लाड़ लडाऊ थाने रिझाऊ,
सुबह से हो जाए शाम,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।
रोज सजे है बाबा फिर भी,
आज गजब को लागे,
कोई खुशी मनावे बाबा,
कोई अरज लगावे,
खुशियों का है अजब नजारा,
खुशियों का है अजब नजारा,
सज रयो खाटू धाम,
जनम दिन बाबा का,
आए कार्तिक मास,
जनम दिन बाबा का।।
कहे ‘राधिका’ श्याम जगत का,
ये त्यौहार है प्यारा,
क्या तोहफा मैं तुमको दूं,
जब तुमने हमें संवारा,
केक मंगायो मेवे का,
केक मंगायो मेवे का,
अब चखलो लखदातार,
जनम दिन बाबा का,
आए कार्तिक मास,
जनम दिन बाबा का।।
जन्मदिन बाबा का,
आए कार्तिक मास,
बधाई देने को,
चालो श्याम के पास,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।