Bhajan Name- janamdin Shyam Ka Mere Ghanshyam Ka Bhajan Lyrics ( जन्मदिन श्याम का मेरे घनश्याम का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rudraksh Yadav
Music Lable-
जन्मदिन श्याम का
मेरे घनश्याम का
बुलावा आया आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का।।
तर्ज – मुकुट सिरमौर का।
देने तुझको मुबारक,
प्रेमी तेरे आ गए,
तेरा बर्थडे मनाने,
दीवाने आ गए,
मेरे दातार का,
सच्ची सरकार का,
बुलावा आया आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का।।
रात कार्तिक ग्यारस की,
लिया अवतार है,
बाण तरकश में सोहे,
लीले असवार है,
खाटू के सरदार का,
कलयुगी अवतार का,
बुलावा आया आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का।।
मैया मौरवी का लाला,
करता कमाल है,
‘गौरव’ क्या कलम से लिखे,
बाबा बेमिसाल है,
सेठों के साहूकार का,
लखदातार का,
बुलावा आया आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का।।
जन्मदिन श्याम का,
मेरे घनश्याम का,
बुलावा आया आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का।।