Bhajan Name-Jane Wale Jara Puchna Shyam Se Bhajan Lyrics ( जाने वालों जरा पूछना श्याम से क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Raju Mehra
Music Label-
जाने वालों जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में,
क्या खता थी मेरी क्या मेरा दोष था,
क्या कमी रह गई थी मेरे प्यार में,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
क्या मिलेगा उसे दिल मेरा तोड़ कर,
यूँ अकेला मुझे इस तरह छोड़ कर,
गैर होता जो वो करता परवाह नहीं,
पर रुलाया मुझे मेरे दिलदार ने,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
उसका अपना हूँ मैं कोई पराया नहीं,
एक पल बी ही उसे तो भुलाया नहीं,
क्या कहूंगा उन्हें मुझसे पूछेंगे जो,
क्यों बुलाया तुझे तेरे ही यार ने,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
क्या मेरा नाम अपनों में शामिल नहीं।
क्या मैं उसके दरश के भी काबिल नहीं,
जीना किस के लिए अपनी नज़रों में ही,
जो गिराया मुझे मेरे सरकार ने,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
‘सोनू’ कहता दीवाने क्यों करता फिकर,
फेर सकता नहीं अपनों से वो नज़र,
ये भी मुमकिन है की एक दिन सांवरा,
चल के आ जायेगा खुद तेरे द्वार पे,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
जाने वालों जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में,
क्या खता थी मेरी क्या मेरा दोष था,
क्या कमी रह गई थी मेरे प्यार में,
जाने वालो जरा पूछना श्याम से,
क्यों बुलाया नहीं मुझको दरबार में।।
इसे भी पढे और सुने-