Bhajan Name-Japu narayani Tero Naam Bhajan Lyrics ( जपूँ नारायणी तेरो नाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Saurabh Madhukar
Music Lable-
जपूँ नारायणी तेरो नाम
राणीसती माँ झुँझनवाली,
राणीसती माँ झुँझनवाली,
सांचो तेरो धाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम।।
तर्ज – भगत के वश में है भगवान।
श्रद्धा के भाव से माँ,
करे जो तेरा पूजन,
वहां तू प्यार बहा दे,
जहाँ हो तेरा वंदन,
कितने तीरथ का फल देता,
कितने तीरथ का फल देता,
तेरा माँ एक नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम।।
कभी भी इस जीवन में,
मुसीबत कैसी आए,
तेरे इस नाम से माँ,
करिश्मे हमने पाए,
इसीलिए तो नाम तुम्हारा,
इसीलिए तो नाम तुम्हारा,
जपते सुबहो शाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम।।
देखि सारे जग माहि,
तेरा मंदिर है निराला,
वो ही आवे यहाँ पे,
होवे जो किस्मत वाला,
‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,
‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,
जपूं नारायणी तेरो नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम।।
जपूँ नारायणी तेरो नाम,
राणीसती माँ झुँझनवाली,
राणीसती माँ झुँझनवाली,
सांचो तेरो धाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम,
जपूं नारायणी तेरो नाम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








