Bhajan Name- Jara Chal ke Vrindavan Dekho Bhajan ( जरा चल के वृन्दावन देखो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
झूला झूलती होंगी राधा प्यारी,
और मोहन झूलाते मिलेंगे।
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
यहाँ बाँके की बांकी है झांकी,
उनकी चितवन अनोखी है बांकी,
कभी पहने वो पीला पीतांबर,
कभी माखन चुराते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
यहां आई थी मीरा दीवानी,
श्याम सुन्दर के मन की वो रानी,
बोली राजा से रोको ना मुझको,
भक्त वत्सल हमारे मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
श्याम सुन्दर गिरधारी कन्हैया,
राधा रानी के मन के चुरैया,
वहां रटते हैं जो राधे राधे,
श्याम उनको मनाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
कर दो नैया अब उनके हवाले,
वो डुबाये या उसको संभाले,
इनको अपना बना कर तो देखो,
बन के केवट वो आन मिलेंगे,
ज़रा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
झूला झूलती होंगी राधा प्यारी,
और मोहन झूलाते मिलेंगे।
जरा चल के वृन्दावन देखो,
श्याम बंसी बजाते मिलेंगे,
जरा चल के वृन्दावन देखो….।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स