Bhajan Name- Jara Chalkar Ke Khatu Me Dekho bhajan Lyrics ( जरा चलकर के खाटू में देखो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Avinash Karn
Music Lable-
जरा चलकर के खाटू में देखो
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।
श्याम के द्वार जो आ गया है,
जो भी चाहा वही पा गया है,
रोते रोते जो दर पे है आया,
श्याम उसको हँसाते मिलेंगे,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।
चल के बाबा को तू आजमा ले,
शर्त चाहे तू मुझसे लगा ले,
अपने भक्तों की राहों से बाबा,
खुद ही कांटे उठाते मिलेंगे,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।
आज विश्वास बाबा पे करले,
श्याम की बांह चलके पकड़ ले,
देख लेगा तू खुद अपनी आँखों,
जब गले से लगाते मिलेंगे,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।
जरा चलकर के खाटू में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।