Bhajan Name- Jara Si Aur Pila De Shyam bhajan Lyrics ( जरा सी और पिला दें श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gauri And Sakshi
Music Label-
तूने अखियों से पिलाई,
मस्ती हमको यूं चढ़ाई,
मै नाचूं लेके तेरा नाम,
जरा सी हाए जरा सी ओय,
जरा सी और पिला दे श्याम,
जरा सी और पिला दें श्याम।।
मैने सुध बुध खो दी जबसे,
चढ गई तेरे नाम की मस्ती,
मैने सुध बुध खो दी जबसे,
चढ गई तेरे नाम की मस्ती,
लोग कहें मुझे पागल दीवानी,
वो क्या जाने तेरी हस्ती,
मै ध्याऊं तुझको आठों याम,
जरा सी और पिला दें श्याम।।
मेरी नस नस में तू समाए,
तेरा नशा सर चढ के बोले,
मेरी नस नस में तू समाए,
तेरा नशा सर चढ के बोले,
तूने मुझको ऐसी पिलाई,
श्याम मेरा तन मन ये डोले,
नशा ये उतरे ना घनश्याम,
जरा सी और पिला दें श्याम।।
मैं तो डूबी ओ सांवरिया,
तेरे प्रेम के रंग रस में,
मै तो डूबी ओ सांवरिया,
तेरे प्रेम के रंग रस में,
छोड़ के दुनिया दारी सारी,
हो मै तो तेरे बस में,
है काली शर्मा का अरमान,
जरा सी और पिला दें श्याम।।
तूने अखियों से पिलाई,
मस्ती हमको यूं चढ़ाई,
मै नाचूं लेके तेरा नाम,
जरा सी हाए जरा सी ओय,
जरा सी और पिला दे श्याम,
जरा सी और पिला दें श्याम।।