Bhajan Name- Jeet jayega Wo Jiske Tu Sang Hai Bhajan Lyrics ( जीत जायेगा वो जिसके तू संग है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shipra Mahajan
Music Lable-
जीत जायेगा वो
जिसके तू संग है
सांवरा हर कदम,
हारे के संग है,
साँवरा हर कदम,
हारे के संग है।।
तर्ज – जीत जाएंगे हम।
तेरे ही सहारे है,
दुनिया के सब निर्बल दीन,
तूने ही संवारी है,
अपने भक्तो की तक़दीर,
मेरा सबकुछ जो है सांवरे,
सब तेरी देन,
खाली थी जिंदगी,
भर दिया रंग है,
साँवरा हर कदम,
हारे के संग है।।
कलयुग में नहीं कोई,
खाटू जैसा सच्चा दरबार,
तेरी दया से सांवरिया,
पलता है सबका परिवार,
ग्यारस पे जो आता सांवरे,
खुलती तक़दीर,
करता ‘विश्वा’ नमन,
रहता अंग संग है,
साँवरा हर कदम,
हारे के संग है।।
जीत जायेगा वो,
जिसके तू संग है,
सांवरा हर कदम,
हारे के संग है,
साँवरा हर कदम,
हारे के संग है।।
https://youtu.be/LrXbbskGLKk