Bhajan Name- Jhanki Baba Shyam Ki Lyrics ( झांकी बाबा श्याम की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jagdish Rai
Bhajan Singer – Monu Sharma
Music Lable- Lakhdatar Music&films
आओ रे भक्तों निहारे,
झांकी बाबा श्याम की,
इनकी झांकी पर न्योछावर,
इनकी झांकी पर न्योछावर,
शोभा चारो धाम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
तर्ज – सांवली सूरत पे।
दे दिया निज शीश जिसने,
दूसरों के वास्ते,
मूरति है सामने उस,
पांडव कुल बलधाम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
विश्व नैया के खिवैया,
श्याम बनकर आ गए,
काशी मथुरा द्वारिका सम,
भूमि खाटू धाम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
कष्ट सारे ही मिटे,
हर तरह निश्चिन्त हो,
ज्योत जो भी है जगाते,
श्याम जी के नाम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
कौन महिमा कह सके,
जगदीश अनुपम रूप की,
सुर मीरा श्याम जी के,
तुलसी जी के राम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
आओ रे भक्तों निहारे,
झांकी बाबा श्याम की,
इनकी झांकी पर न्योछावर,
इनकी झांकी पर न्योछावर,
शोभा चारो धाम की,
आओ रे भक्तों निहारे,
झाँकी बाबा श्याम की ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स