Bhajan Name- Jhilmil Sitaro Ki Chunar Maiya Bhajan Lyrics ( झिलमिल सितारों की चुनर मैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
झिलमिल सितारों की चुनर मैया
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन होगा।
मेरी माथे की बिंदिया का,
रंग हो ना फीका,
मांग में सिंदूर का,
माँ सजता रहे टिका,
रखना सदा ही सुहागन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मै सोलह श्रृंगार मैया,
करती रहूं हरदम,
सजना के चरणों में,
निकले मेरा दम,
सेवा में गुजरे ये जीवन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मेरे घर परिवार का,
खयाल मैया रखना,
मेरी बगिया की संभाल,
मैया रखना,
हम सब है तेरी ही संतान मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिलमिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








