Bhajan Name- Jhoola Jhool Rahe Bhagwaan Nand Ke Aangan Mai Lyrics ( झूला झूल रहे भगवान नंद के आँगन में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sukhdev Nishad
Bhajan Singer – Sapna Vishwakarma
Music Lable-
झूला झूल रहे भगवान,
नंद के आँगन में ।।
तर्ज – तूने अजब रचा भगवान।
मात यशोदा पलना झूलावे,
मात यशोदा पलना झूलावे,
चेहरे पर मधुर मुस्कान,
नंद के आँगन में,
झूला झूल रहें भगवान,
नंद के आँगन में ।।
भीड़ लगी है नंद के द्वारे में,
भीड़ लगी है नंद के द्वारे में,
आया कौन सा ये मेहमान,
नंद के आँगन में,
झूला झूल रहें भगवान,
नंद के आँगन में ।।
शिव शंकर दर्शन को आए,
शिव शंकर दर्शन को आए,
श्री कृष्ण गए पहचान,
नंद के आँगन में,
झूला झूल रहें भगवान,
नंद के आँगन में ।।
प्रभु दर्शन की होड़ लगी है,
प्रभु दर्शन की होड़ लगी है,
क्या बालक बूढ़े जवान,
नंद के आँगन में,
झूला झूल रहें भगवान,
नंद के आँगन में ।।
बाहर ठाड़े गोप गोपियाँ,
बाहर ठाड़े गोप गोपियाँ,
लिए हाथन में पकवान,
नंद के आँगन में,
झूला झूल रहें भगवान,
नंद के आँगन में ।।
झूला झूल रहे भगवान,
नंद के आँगन में ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स