Bhajan Name- Jhoom Ke Hai Sawan Aaya bhajan Lyrics ( झूम के है सावन आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Mishra
Bhajan Singer – Swati Mishra
Music Label- SaReGaMa Bhakti
कितना जलाया खुद को,
तब था गौरी ने शिव को पाया,
प्रेम का पाठ पढ़ाने फिर,
ये झूम के है सावन आया II
शिव की खातिर माता सती ने,
सदियों तक खुद को तपाया था,
महलों की राजकुमारी ने,
सब हंसते हंसते गवाया था,
प्रेम ना देखे धन दौलत,
बस प्रीतम में सब सुख पाया,
प्रेम का पाठ पढ़ाने फिर,
ये झूम के है सावन आया II
जोड़ी शिव पार्वती जैसी,
पूरे ब्रह्मांड में कहीं नहीं,
खुद को अग्नि में दाह करे,
ऐसी पतिव्रता कोई नारी नहीं,
मान के अर्ध नारीश्वर को,
शिव शक्ति ने जग ये समाया,
त्याग का पाठ पढ़ाने ने फिर,
ये झूम के है सावन आया II
कितना जलाया खुद को,
तब था गौरी ने शिव को पाया,
प्रेम का पाठ पढ़ाने फिर,
ये झूम के है सावन आया II