Bhajan Name- Jhula Jhule Kanhaiya Sang Ladli Kishori Bhajan Lyrics ( झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Naveen Agrawal
Bhajan Singer – Krishna Chaturvedi
Music Lable- Pristine Dawn
राधा की झलक बस गई मन में,
कान्हा है समाए नैनन में,
राधा की झलक बस गई मन में,
कान्हा है समाए नैनन में,
अलबेली सरकार राधिका कर दो बेड़ा पार,
अलबेली सरकार राधिका कर दू बेड़ा पार,
नाम रटत जो राधे राधे हर विपदा मिट जाए,
पिछले जन्म की सारी बाधा नाम लेत कट जाए,
माखन मिश्री को भोग कान्हा जी के मन को भाए,
राधे राधे गाऊं जो मन बरसाना हो जाए,
प्रेम अनोखा राधे कृष्ण का सदियों तक ना भूले,
पाप कटे हर उस प्राणी के राधे चरण जो झूले,
झूला झूले..
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
लाडली किशोरी विषभानु की दुलारी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी ।।
दीवाना हूं दीवाना मैं राधे राधे श्याम का,
माथे पे टीका लगाऊं मैं तो राधे नाम का,
राधे रानी श्यामा प्यारी जन जन के मन को भाए,
कान्हा की बंसी भी अब तो राधे सुर में ही गाए,
मिश्री सी मीठी रानी राधा,
मिश्री सी मीठी राधा कान्हा संग में घूमे,
झूला झूले..
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
लाडली किशोरी विषभानु की दुलारी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी ।।
सबसे सुंदर है दो नाम राधे श्याम राधे श्याम,
सबसे सुंदर है दो नाम राधे श्याम,
सबसे सुंदर है दो नाम राधे श्याम राधे श्याम,
सबसे सुंदर है दो नाम राधे श्याम,
बरसाने में राधे राधे गली गली में राधे राधे,
श्याम कुंड में राधे राधे हर कण में है राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
जप ले राधे रट ले राधे जप ले राधे रट ले,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
जप ले राधे रट ले राधे जप ले राधे रट,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
लाडली किशोरी विषभानु की दुलारी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी,
झूला झूले कन्हैया संग लाडली किशोरी ।।
इसे भी पढे और सुने-