Bhajan Name- Jhulman Bansi Baaji Aadhi Raat Lyrics ( जुलमण बंसी बाजी आधी रात भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shiv Charan Ji Bhimrajika
Bhajan Singer – Sanju Sharma
Music Lable- SCI
जुलमण बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
मन में घूमे,
मनड़े हाली बात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
जी तो मधुरी बांसुरी,
ले गयी मेरो निकाल,
जू पंछी बिन पाँख को,
ऐसो मेरो हाल।
मनमोहन से,
यो ब्रज खा गयो मात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
जुलमन बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
काटे से कटती नही,
तो सिली सिली रैन,
मैं ऐसी बोरी भई,
तो बिसरा दीन्यो चैन।
चारों कानी,
सावरियो दरसात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
जुलमन बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
कुण कोई को पावणों,
तो कुण कोई को मीत,
प्रीत जताकर फास ले,
तो याहि जग की रीत।
मन तरुवर का,
पुलकित हो गया पात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
जुलमन बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
ऐसी मीठी प्रीत को,
तो स्वाद अनूठो होय,
प्रेमीड़े की पिड़ को,
दर्द ना जाने कोय।
श्याम बहादुर,
शिव मन में हर्षात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
जुलमन बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
जुलमण बंसी,
बाजी आधी रात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज,
मन में घूमे,
मनड़े हाली बात,
नींदडली बैरन,
हो गयी जी म्हारा राज ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स