Bhajan Name- Jindagi Humne Tumhare Naam Pe Likh Di Bhajan Lyrics ( जिंदगी हमने तुम्हारे नाम पे लिख दी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nikhil Sahu
Bhajan Singer -Nikhil Sahu
Music Lable- SCI
जिंदगी हमने तुम्हारे,
नाम पे लिख दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी ।।
तर्ज – तुम हमारे थे प्रभु जी।
रिश्ते नाते परख लिए सब,
झूठे ये बंधन है,
हँसते हुए चेहरों के पीछे,
जहरीले खंजर है,
जो भी हमने देखा समझा,
बातें वो कह दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी ।।
जीवन नैया डगमग हो तो,
कैसे हम मुस्काएं,
घुट घुट कर जीने से बेहतर,
ये सांसे रुक जाए,
जग के पालनहार सुनो ना,
ये मेरी विनती,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी ।।
तेरे दर पर आया मालिक,
देना मुझको सहारा,
जनम जनम भूलूंगा ना मैं,
ये अहसान तुम्हारा,
कुछ भी हो मंजूर करो ना,
ये मेरी अर्जी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी ।।
जिंदगी हमने तुम्हारे,
नाम पे लिख दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स