Bhajan Name- Jis Din Bhi Baba Tere Bhajan Main Na Gau Lyrics ( जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sagar Prince
Bhajan Singer – RAKHI NARENDER GOYAL
Music Lable-
जिस दिन भी बाबा तेरे,
भजन मैं ना गाऊं,
भजन मैं ना गाऊ बाबा,
तुझे ना रिझाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना ।।
तर्ज – जिस दिन तेरी मेरी ।
सुमिरन श्याम तेरा मन मेरा,
पल पल करता है,
हर धड़कन के साथ मेरा मन,
श्याम श्याम कहता है,
श्याम श्याम कहता है,
जिस दिन भी गंगाजल से,
तुझे ना नहलाऊं,
तुझे ना नहलाऊं बाबा,
श्रृंगार ना कराऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना ।।
मन के मंदिर में भक्तों के,
श्याम प्रभु रहते हैं,
भक्तों की पीड़ा को बाबा,
सुनते ही हरते है,
सुनते ही हरते है,
जिस दिन भी बाबा तेरा,
भोग ना बनाऊं,
भोग ना बनाऊं बाबा,
हाथों से ना खिलाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना ।।
छाया की तरह दीवानों के,
संग संग रहते हैं,
भाव से रूह को जोड़ ले,
राखी को कहते हैं,
सन्नी कहे जिस दिन बाबा,
मंदिर ना जाऊं,
मंदिर ना जाऊं बाबा,
दर्शन ना पाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना ।।
जिस दिन भी बाबा तेरे,
भजन मैं ना गाऊं,
भजन मैं ना गाऊ बाबा,
तुझे ना रिझाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स