Bhajan Name- Jisko Tera Bharosa Jisko Tera Sahara bhajan Lyrics ( जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vicky Kabi
Music Lable-
जिसको तेरा भरोसा
जिसको तेरा सहारा
मजधार क्या करेगा,
मझधार ही किनारा,
जिसको तेरा भरोंसा,
जिसको तेरा सहारा।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
तेरी कृपा से मोहन,
भक्तों की नाव चलती,
तूफान हो या आँधी,
उनको तो राह मिलती,
हाज़िर हुआ तू हरपल,
भक्तों ने जब पुकारा,
जिसको तेरा भरोंसा,
जिसको तेरा सहारा।।
होंठो पे नाम तेरा,
दिल में उमंग तेरी,
अलमस्त सा रहा मैं,
छाई तरंग तेरी,
रोशन है काली रातें,
पाकर तेरा नज़ारा,
जिसको तेरा भरोंसा,
जिसको तेरा सहारा।।
प्रभु हाथ जिसका पकड़े,
कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा के,
हर जख्म को है भरते,
‘नंदू’ दयालु मोहन,
भक्तो का रखवाला,
जिसको तेरा भरोंसा,
जिसको तेरा सहारा।।
जिसको तेरा भरोसा,
जिसको तेरा सहारा,
मजधार क्या करेगा,
मझधार ही किनारा,
जिसको तेरा भरोंसा,
जिसको तेरा सहारा।।
\