Bhajan Name- Jiwan Ki Saari Muskil Asan Ho gyi Bhajan ( जीवन की सारी मुश्किल आसान हो गई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।।
तर्ज -दिल दीवाने का डोला।
हर एक से हमने पूछा,
वन वन में जाकर ढूंढा,
सीता तुझे खोज ना पाए,
धीरज भी था मेरा छूटा,
हनुमान मिले, हनुमान मिले,
होंठो पे मुस्कान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।
जीवन की सारी मुष्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।।
लक्ष्मण को मूर्छा आई,
मन ही मन हम घबराए,
संजीवन बूटी लाकर,
भाई के प्राण बचाए,
जिंदगानी मेरी इसपे,
जिंदगानी मेरी इसपे,
कुर्बान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।
जीवन की सारी मुष्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।।
हनुमान से मिलकर सीता,
दिल में ये ख्याल है आया,
कोई लेख है पिछले जनम का,
ऐसा सेवक जो पाया,
रूठी मेरी किस्मत भी,
रूठी मेरी किस्मत भी,
मेहरबान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।
जीवन की सारी मुष्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।।
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स