Bhajan Name- Jo Bhi Aate Banke sawali bhajan Lyrics ( जो भी आते बनके सवाली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Gajendra Pratap singh , Nikhar Juneja, Ravindra Pratap singh
Music Lable-
जो भी आते बनके सवाली
जाते ना कभी हाथ वो खाली,
ऐसी माँ तेरी माया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।।
तर्ज – लिखने वाले ने लिख डाले।
मुश्किल है तेरे दर से जाना,
फिर जाने कब होगा आना,
मुश्किल है तेरे दर से जाना,
फिर जाने कब होगा आना,
फिर से बुलाना भूल ना जाना,
ये दिल तेरा है दीवाना,
ये ना माने आए बिन अब,
दर पर तेरे मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।।
तेरे भवन में जो भी आया,
उसकी रंगत भूल ना पाया,
भूखा आया प्यासा आया,
तेरे दर पर शीश झुकाया,
नैया को उसकी कर डाला,
तुमने पार हो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।।
जो भी आते बनके सवाली,
जाते ना कभी हाथ वो खाली,
ऐसी माँ तेरी माया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।।
इसे भी पढे और सुने-