Bhajan Name- Jo Bhi Mujhe Mila Hai Tere Dar Se He Mila Hai Bhajan Lyrics ( जो भी मुझे मिला है तेरे दर से ही मिला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nandu Ji
Bhajan Singer – Yash Vijay
Music Lable- SCI
जो भी मुझे मिला है,
तेरे दर से ही मिला हैं,
हुआ धन्य मेरा जीवन,
तेरा प्यार जो मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
मेरी जिंदगी सजाकर,
अपना बनाया तुमने,
अंत करण जगाकर,
क्या क्या दिखाया तुमने,
जो खो गया था मुझसे,
वापस मुझे मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।
इतनी ही है तमन्ना,
इतनी ही चाह मेरी,
फिर से ना खो मैं जाऊँ,
रूठे कृपा ना तेरी,
शिकवा है ना शिकायत,
ना कोई मुझे गीला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।
तुम हो जगत के स्वामी,
तुझमे ही जग समाया,
हर शय में वास तेरा,
हर शय में तेरी छाया,
काँटो के बीच में भी,
देखो सुमन खिला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।
बनकर के दीप पथ का,
जग को मैं दूँ उजाला,
औरों के अश्क पौंछू,
छलकुँ जो रस का प्याला,
‘नंदू’ मिली जो मस्ती,
भगवन तेरा सिला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।
जो भी मुझे मिला है,
तेरे दर से ही मिला हैं,
हुआ धन्य मेरा जीवन,
तेरा प्यार जो मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है ।।