Bhajan Name- Jo karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire Bhajan Lyrics ( जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Prembhushan Ji Maharaj
Music Lable-
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।।
अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना,
करो शुद्ध अंतःकरण धीरे धीरे,
जो करते रहोगें भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।।
कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है,
कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है,
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगें भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।।
करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की,
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की,
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगें भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।।
इसे भी पढे और सुने-