जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदल ना पाएगा भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Jo Likh Deg Mera Sanwariya Lyrics ( जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदल ना पाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pawan Ji
Bhajan Singer – Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Music Lable- Sur Sourav Industries.

जो लिख देगा मेरा सांवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा,
अब डंका बजेगा घर घर में,
इसका झंडा लहराएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

देखे – लिखने वाले तू लिख दे।

है अलग अलग किस्मत सबकी,
लिखने वाला है सांवरिया,
जैसी हो कर्मो की करनी,
वैसा ये कलम चलाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

कोई माने या ना माने,
असली नकली ये पहचाने,
झूठे की किस्मत भी झूठी,
और सच्चा मौज उड़ाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

उसके लिखने में कसर नहीं,
किस बात की इसको खबर नहीं,
जब श्याम करेगा अपनी मेहर,
अम्बर से धन बरसाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

सारी दुनिया ये जान गई,
करता है करिश्मा सांवरिया,
कहे ‘पवन’ के आज नहीं तो कल,
हर कोई शीश झुकाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

जो लिख देगा मेरा सांवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा,
अब डंका बजेगा घर घर में,
इसका झंडा लहराएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा ।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?