जो मैं होता सांवरे
मोर तेरे खाटू का
तुझे नाच के दिखाता
तेरे मुकुट पे मैं सज जाता
तुझे झूम झूम भजन सुनाता
जो मैं होता साँवरे
मोर तेरे खाटू का ।।
जो में होता साँवरे
लीला तेरे खाटू का
तुझे पीठ पे बिठाता
अपना शहर तुझे दिखाता
तुझे अपने में घर ले जाता
जो में होता साँवरे
लीला तेरे खाटू का ।।
जो मैं होती साँवरे
मोरछड़ी खाटू की
तेरे हाथों में आ जाती
तेरे मंड में रह जाती
भक्तों का बेड़ा पार लगाती
जो मैं होती साँवरे
मोरछड़ी खाटू की ।।
जो मैं होता साँवरे
इत्र तेरे खाटू का
तेरी माला पे गिर जाता
तेरी ठोडी पर लग जाता
जो में होता साँवरे
इत्र तेरे खाटू का
तेरी माला पे गिर जाता
, तेरी ठोड़ी पर लग जाता
या मैं भक्तों के साथ चला जाता
जो मैं होता साँवरे
इत्र तेरे खाटू का ।।
जो में होती साँवरे
चिट्ठी तेरे खाटू की
सबके घर में में चल जाती
सबको तेरी याद दिलाती
सबको तेरा संदेशा
पहुंचाती जो मैं होती साँवरे
चिट्ठी तेरे खाटू की ।।
जो मैं होता साँवरे
फूल तेरे खाटू का
तेरी बगिया में लग जाता
तुझको सुंदर श्याम सजाता
तेरे चरणों में बिछ जाता
जो मैं होता साँवरे
फूल तेरे खाटू का ।।
जो में होता सांवरे
मोर तेरे खाटू का
तुझे नाच के दिखाता
तेरे मुकुट पे मैं सज जाता
तुझे झूम झूम भजन सुनाता
जो मैं होता सांवरे
मोर तेरे खाटू का
तुझे नाच के दिखाता
तेरे मुकुट पे मैं सज जाता
तुझे झूम झूम भजन सुनाता
जो मैं होता साँवरे
मोर तेरे खाटू का ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स