जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Jo Ram Ka Nahi Kisi Kaam Ka Nahi ( जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Aditya modi “Sonu”
Bhajan Singer – Sheetal Pandey
Music Lable- Sheetal Pandey

वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं॥
जय श्री राम

दुनिया के लोग हमें,
कितना भी कोसे,
दुनिया के लोग हमें,
कितना भी कोसे,
रहते है मस्त हम,
राम के भरोसे,
रहते है मस्त हम,
राम के भरोसे,
डर हमको किसी,
परिणाम का नहीं,
डर हमको किसी,
परिणाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं ॥
जय श्री राम

राम जी के सेवक तो,
वो ही असल है,
राम जी के सेवक तो,
वो ही असल है,
जो राम से ही शीतल,
और राम से सरल है,
जो राम से ही शीतल,
और राम से सरल है,
लोभ उसे रुतबे और,
नाम का नहीं,
लोभ उसे रुतबे और,
नाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं॥
जय श्री राम

छोटी सी बात तुम्हे,
‘सोनू’ बताएं,
छोटी सी बात तुम्हे,
‘सोनू’ बताएं,
जो राम को रिझाए,
वही हनुमत को भाए,
जो राम को रिझाए,
वही हनुमत को भाए,
राम के बिना वो,
हनुमान का नहीं,
राम के बिना वो,
हनुमान का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं ॥
जय श्री राम

वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं ॥

 

इसे भी पढे- 

1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.
बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?