Bhajan Name- Jo Shyam Ke Diwane Hai Bhajan Lyrics ( जो श्याम के दीवाने है किस्मत पे नाज़ वो करते है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Simran Kaur
Bhajan Singer – Simran Kaur
Music Lable- Yuki
कोई दौलत से प्यार करते है,
कोई शोहरत से प्यार करते है,
जो श्याम के दीवाने है,
किस्मत पे नाज़ वो करते है ।।
तर्ज – तुम जो चले गए तो।
किसने तेरा बनाया,
किसने बिगाड़ डाला,
डरता है क्यों जो संग में तेरे,
किस्मत बनाने वाला,
कोई अपनों से प्यार करते हैं,
कोई सपनो से प्यार करते हैं,
जो श्याम के दीवाने हैं,
किस्मत पे नाज़ वो करते हैं ।।
किस से लिया दिया है,
उसकी फिकर ना करना,
क्या क्या दिया कन्हैया ने,
इसका ज़िकर ही करना,
कोई सूरत से प्यार करते हैं,
कोई सीरत से प्यार करते हैं,
जो श्याम के दीवाने हैं,
किस्मत पे नाज़ वो करते हैं ।।
मीतों के मीत हैं वो,
इनसे बड़ी ना यारी,
नैया कभी डूबे ना,
जब खेवनहार बिहारी,
डूबे है उसकी नैया,
जो खुद पे विश्वास करते हैं,
जो श्याम के दीवाने हैं,
किस्मत पे नाज़ वो करते हैं ।।
कोई दौलत से प्यार करते है,
कोई शोहरत से प्यार करते है,
जो श्याम के दीवाने है,
किस्मत पे नाज़ वो करते है ।।