जो तुमको भूल जाए वो दिल कहां से लाऊं भजन लीरिक्स

Bhajan Name-Jo Tumako bhool jae vo dil kahaan se laun Bhajan ( जो तुमको भूल जाए वो दिल कहां से लाऊं भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinod Agarwal
Bhajan Singer -Vinod Agarwal
Music Lable- T-Series Bhakti Sagar

जो तुमको भूल जाए, वो दिल कहां से लाऊं,
दिल है तो दिल में क्या है, कैसे तुम्हे बताऊँ,

जो तुमको भूल जाए, वो दिल कहां से लाऊं,
दिल है तो दिल में क्या है, कैसे तुम्हे बताऊँ,

मेरे दिल का राज़ गम है, तू है बेनेयाज़ गम से,
तुझे अपने दर्दे दिल की क्या दासता सुनाऊं,

नहीं अब रहा भरोसा मदहोश जिंदगी का,
तेरी याद के नशे में कहीं राह में गिर ना जाऊं,

मेरे दिल की बेबसी में अरमान थक गएँ हैं,
तेरी राह पे नज़र है अब और चल ना पाऊं,

मुझे याद तुम हो लेकिन, मुझे याद भी है अपनी,
कभी यूँ भी याद आओ, के मैं खुद को भूल जाऊं,

Jo Tumako bhool jae vo dil kahaan se laun Bhajan Lyric In English

jo tumako bhool jae, vo dil kahaan se laoon
dil hai to dil mein kya hai, kaise tumhe bataoon

jo tumako bhool jae, vo dil kahaan se laoon dil hai
to dil mein kya hai, kaise tumhe bataoon

mere dil ka raaz gam hai, too hai beneyaaz gam se
tujhe apane darde dil kee kya daasata sunaoon

nahin ab raha bharosa madahosh jindagee ka
teree yaad ke nashe mein kaheen raah mein gir na jaoon

mere dil kee bebasee mein aramaan thak gaen hain
teree raah pe nazar hai ab aur chal na paoon

mujhe yaad tum ho lekin, mujhe yaad bhee hai apanee
kabhee yoon bhee yaad aao, ke main khud ko bhool jaoon

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?