Bhajan Name- Jo Wada Kiya Nibhana Padega bhajan Lyrics ( जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Arvind Sahal
Bhajan Singer -Arvind Sahal
Music Label- Arvind Sahal
दोहा- दोनों भुजा पसार के,
बुलाऊं लखदातार,
तुमसे ही मेरी जीत है,
मैं तो गया हूं हार II
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
हारे का साथी तू है मैं हारा हुआ हूं,
मुझको जिताना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा II
जैसा कहोगे बाबा वैसा करूंगा
जैसा कहोगे बाबा वैसा करूंगा,
जैसे चलाओगे वैसे चलूंगा,
लेकिन तुम्हें,
लेकिन तुम्हें ही हाथ पकड़ के मुझको,
चलाना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा निभाना,
निभाना पड़ेगा II
मेरी जीत मेरे हाथ संभव नहीं है,
मेरी जीत मेरे हाथों संभव नहीं है,
तेरे लिए तो कुछ भी असंभव नहीं है,
अरविंद को,
अरविंद को भी क्या ये बाबा तुमको,
बताना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,
हारे का साथी तू है मैं हारा हुआ हूं,
मुझको जिताना पड़ेगा II
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा, निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा, निभाना पड़ेगा II