जो वादे हमने किये थे मोहन वो वादे अपने बदल रहे है भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Jo Wade Humne Kiye The Mohan Bhajan Lyrics ( जो वादे हमने किये थे मोहन वो वादे अपने बदल रहे है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – ranendra prasad soni
Bhajan Singer – ranendra prasad soni
Music Lable- 

जो वादे हमने किये थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है,
हम पी के माया का मदिरा मोहन,
मचल रहे है फिसल रहें है ।।

नौ माह माँ के गर्भ में रहकर,
वचन दिया था भजन करूँगा,
सदा चलेंगे सच्चाई पर हम,
पर झूठे पथ पर हम चल रहे है,
जो वादे हमने किए थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है ।।

पाके वेदों का ज्ञान गुरु से,
प्रकाश फेलाये सारे जग में,
पढ़ी न रामायण और गीता,
अंधेरे पथ पर हम चल रहे है,
जो वादे हमने किए थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है ।।

हमेशा दिनों की दीनता पर,
मुस्कराए ठुकराया उनको,
गुरुर माया का छाया इतना,
पैरो से सबको कुचल रहे है,
जो वादे हमने किए थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है ।।

जब होश आया पटक के सिर को,
पछताए रोये पुकारा तुमको,
‘राजेन्द्र’ भूलों को याद कर,
अब धीरे धीरे सम्हल रहे है,
जो वादे हमने किए थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है ।।

जो वादे हमने किये थे मोहन,
वो वादे अपने बदल रहे है,
हम पी के माया का मदिरा मोहन,
मचल रहे है फिसल रहें है ।।

जो वादे हमने किये थे तुमसे,kanhaiya ji ke bhajan, krishna bjajan, devotional dong, shrikrishna song

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version