Bhajan Name- Helo Shyam Dhani Ko Bhajan Lyrics ( जिसको है लाडली राधा से प्यार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Deepak Tiwari
Bhajan Singer-Jay Yadav
Music Label-
जोगी आया तेरे द्वार,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
ना किसी द्वेष ना किसी से राग,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
बनारस के घाट पे किया ध्यान,
शिव संभु से मिला अभय वरदान,
हर हर महादेव का जप करता,
हृदय में राधा नाम बसता,
जोगी आया तेरे द्वार,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
छोड़ के संसार सब मोह माया,
ब्रज नगर में आश्रय पाया,
यमुना किनारे प्रेम झलका,
वृंदावन धुल से जीवन सजाया,
शरीर ने झेली कठिन परीक्षा,
फिर भी ना छुटी नाम की दीक्षा,
दुःख सुख में जो राधे गाया,
वही जगत में छाया,
ना किसी द्वेष न किसी से राग,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
जिसे ना पहचाना था संसार,
उस जोगी पे बरसा प्यार अपार,
प्रेम के सागर में डूबा जग सारा,
राधे राधे पुकारे संसार सारा,
जोगी आया तेरे द्वार,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
प्रेम ही मार्ग सेवा ही सार,
राधे श्याम में प्रेम अपार,
प्रेमानन्द बने जगत की आस,
किशोरी नाम में उनका विश्वास,
जोगी आया तेरे द्वार,
जिसको है लाडली राधा से प्यार,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








