Bhajan Name- Jyda Ko Thode Me Taal Diya Baba bhajan Lyrics ( ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Arun Sharma BHolu
Music Lable-
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा,
डोल रही थी नैया संभाल लिया बाबा,
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
भरोसे की तूने बाबा लाज बचा ली,
जान मेरी बाबा तूने आज बचा ली,
ऐसा ये तूने कमाल किया बाबा,
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
रंगने को काल आया अपने ही रंग में,
मैंने कहा जाऊँगा तो श्याम के ही संग में,
आकर के तूने निहाल किया बाबा,
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
लिखा है ‘सचिन’ को वैसा गम तो मिलेगा,
श्याम की किरपा से थोड़ा कम ही मिलेगा,
तुमसे ना कोई सवाल किया बाबा,
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा,
डोल रही थी नैया संभाल लिया बाबा,
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा।।