Bhajan Name- Kabhi To Ye Maiya Majhi Ban Jati Hai Bhajan Lyrics ( कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – DARSHAN VERMA
Bhajan Singer -MANISH TIWARI
Music Lable-
कभी तो ये मैया
माझी बन जाती है
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है,
अंगुली पकड़ मेरी,
रस्ता दिखाती है,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।
ठोकर लगी मुझको,
पत्थर नुकीला था,
पर चोंट ना आई,
मैया ने संभाला था,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।
जो ठुकरा दिया हमको,
हम किसको बोलेंगे,
दर तेरे खड़े होकर,
छुप छुप के रो लेंगे,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।
कोई सुख से सोता है,
कोई भूखा रोता है,
किसका भी दोष नहीं,
कर्मो का तोता है,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।
मेरे इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
और प्राण निकल जाए,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।
कभी तो ये मैया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है,
अंगुली पकड़ मेरी,
रस्ता दिखाती है,
तो बोलो ना…
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








