Bhajan Name- Kabse Tumko Pukare Sanware Aao Bhajan Lyrics ( कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer – Shital Chandak Sharma
Music Lable- Lakhdatar Music&films
कबसे तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ ।।
तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है।
मेरा तो काम बाबा,
बस तेरा नाम लेना,
तेरी है जिम्मेदारी,
गिरूं तो थाम लेना,
मैं तो अपनी निभाऊं,
मैं तो अपनी निभाऊं,
तुम भी अपनी निभाओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ ।।
हँसता मुझ पर ज़माना,
मारता रोज ताना,
पूछते लोग मुझसे,
कहाँ है तेरा कान्हा,
तुम खड़े साथ मेरे,
तुम खड़े साथ मेरे,
ज़माने को जताओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ ।।
‘गोलू’ आँखों को तेरी,
मैं नया ख्वाब दूंगा,
ज़माने के सवालों,
का मैं जवाब दूंगा,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़ारा देखते जाओ,
Bhajan Diary Lyrics,
साथ तेरे श्याम है तुम,
खुल के मुस्काओ ।।
कबसे तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








