Bhajan Name- Kadam Kadam Pe Bacha Rahe Ho bhajan Lyrics ( कदम कदम पर बचा रहे हो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raghav Gupta “ Kamal “
Bhajan Singer – Abhishek Nama
Music Label- Abhishek Nama
कदम कदम पर बचा रहे हो,
कदम कदम पर बचा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
कदम कदम पर बचा रहे हो ।।
मजबूरियां मेरी समझी तुमने,
मजबूरियां मेरी समझी तुमने,
थामे रखा इन हाथों को तुमने,
रस्ते का कंकर हटा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
कदम कदम पर बचा रहे हो ।।
कमियां कई है श्याम मुझमें,
कमियां कई है श्याम मुझमें,
अपनाया मुझे संग पापों के तुमने,
गुनाहों को ढकते जा रहे हो,
गुनाहों को ढकते जा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
कदम कदम पर बचा रहे हो ।।
कैसे कमल बता श्याम जीते,
कैसे कमल बता श्याम जीते,
मर जाते ये जख्म सीते सीते,
हाथों से मरहम लगा रहे हो,
हाथों से मरहम लगा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
ये तुम ही हो जो निभा रहे हो,
कदम कदम पर बचा रहे हो ।।