Bhajan Name- Kahna ke Charno Se Bhakta Rahna Na Dur Dur bhajan Lyrics ( कान्हा के चरणों से भक्ता रहना ना दूर दूर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Milan And Pooja
Music Lable-
कान्हा के चरणों से भक्ता
रहना ना दूर दूर
मेरे कान्हा सारी दुनिया में,
सबसे मशहूर,
राधे राधे कहते कहते,
आ एक बार जरूर,
मुरलीवाला सबको देते है,
खुशियां भरपूर।।
मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
पार करेंगे तेरी नैय्या,
दिल में अपने तू भी जला ले,
कृष्ण नाम की नूर,
मेरे कान्हा सारी दुनिया में,
सबसे मशहूर।।
श्याम रंग में रंग ले चुनरिया,
मीरा जैसी बनके जोगनिया,
झूम झूम के आज नाच ले,
छोड़ दे अपना गुरुर,
मुरलीवाला सबको देते हैं,
खुशियां भरपूर।।
वृंदावन में चलकर आना,
मिल जाएंगे गिरधर कान्हा,
वृंदावन के गली गली में,
रहते श्याम हुजूर,
मेरे कान्हा सारी दुनिया में,
सबसे मशहूर।।
कान्हा के चरणों से भक्ता,
रहना ना दूर दूर,
मेरे कान्हा सारी दुनिया में,
सबसे मशहूर,
राधे राधे कहते कहते,
आ एक बार जरूर,
मुरलीवाला सबको देते है,
खुशियां भरपूर।।
इसे भी पढे और सुने-