Bhajan Name- Kahna Mithi Mithi bhajan Lyrics ( कान्हा मीठी मीठी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Surbhi Chaturvedi
Music Lable-
कान्हा मीठी मीठी
मुरली कि तान तुम्हारी,
मिश्री से मीठी लागे,
मिश्री से मीठी,
मिश्री से मीठी लागे,
मिश्री से मीठी,
लागे प्यारी प्यारी,
कान्हा मिठी मिठी,
मुरली कि तान तुम्हारी।।
तर्ज – यारा सिली सिली।
चित को चुराए लुटे,
मन का ये चैन रे,
बावरा बनाये तेरे,
जादू भरे नैन ये,
मन में बसी है ऐसी,
मन में बसी है ऐसी,
अदाएं तुम्हारी,
कान्हा मिठी मिठी,
मुरली कि तान तुम्हारी।।
कान्हा मीठी मीठी,
मुरली कि तान तुम्हारी,
मिश्री से मीठी लागे,
मिश्री से मीठी,
मिश्री से मीठी लागे,
मिश्री से मीठी,
लागे प्यारी प्यारी,
कान्हा मिठी मिठी,
मुरली कि तान तुम्हारी।।