Bhajan Name- Kahna Murli Ki Taan Suna De bhajan Lyrics ( कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sapna Sufi
Music Lable-
कान्हा मुरली की तान सुना दे
कहे तेरी राधे,
मैं तेरे कुर्बान सांवरे,
तू दिल तू ही जान सांवरे,
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
मैं तो हूँ दीवानी कान्हा,
मुरली की तान की,
बावरी हुई हूँ कान्हा,
तेरी मुस्कान की,
मीठा मीठा कान्हा,
तू भी मुस्कुरा दे,
कहे तेरी राधे,
मैं तेरे कुर्बान सांवरे,
तू दिल तू ही जान सांवरे,
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
ऐसा जादू डारे तेरे,
कजरे की धार है,
राधा तेरे नैनो पे,
दिल गई हार है,
मुझे नैनो का ये,
जाम पिला दे,
कहे तेरी राधे,
मैं तेरे कुर्बान सांवरे,
तू दिल तू ही जान सांवरे,
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
कान्हा मुरली की तान सुना दे,
कहे तेरी राधे,
मैं तेरे कुर्बान सांवरे,
तू दिल तू ही जान सांवरे,
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।